सोमवार, 22 जून 2009

जंगल में मिली लाश मुरैना गांव के बदन की - मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जंगल में मिली लाश मुरैना गांव के बदन की  - मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सुमावली थाना क्षेत्र के कपसन के जंगल में तीन दिन पूर्व मिली अज्ञात लाख की शिनाख्त हो गई है। मृतक मुरैना गांव का रहने वाला था। मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से  मुलाकात कर हत्या के आरोपियो की गिरफतारी की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना गांव निवासी बदन पुत्र आशाराम जाटव उम्र 40 वर्ष की लाश कपसन के जंगल सुमावली क्षेत्र में पिछले दिनो मिली थी। मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने की है। पीड़ित पक्ष ने आज पुलिस अधीक्षक से मिलकर बदन के हत्यारों की मांग की है।

मृतक के भाई हरीसिंह जाटव ने अरोप लगाया है कि आरोपी जयराम गुर्जर निवासी सिलापुर सुमावली ने बदन को बधंक बनाकर रखा था बाद में उसकी हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित पक्ष को उचित कार्यवाही का अश्वासन दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :