दिमनी विधानसभा में भाजपा कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न
मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) दिमनी विधानसभा की बैठक 21 जून रविवार सुबह 8 बजे दिमनी भाजपा कार्यालय बड़ागांव पर आयोजित की गई। बैठक में दिमनी विधायक शिवमंगल सिंह तोमर बतोर मुख्यअतिथि व बैठक की अध्यक्षता श्री विपिन्द्र सिंह तोमर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष अम्बाह ने की।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी नीरज भदौरिया ने कि उन्होने बताया कि दिमनी विधानसभा में 23 जून मंगलवार को होने वाले कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गयी एवं अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा भी की गई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी कार्यकर्ताओं को दिमनी विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर अपने लोकप्रिय नेता सांसद माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर का गर्म जोश से दिमनी विधानसभा आगमन पर स्वागत करें। अपील करने वालों में समस्त कार्यकर्ता व जिला भाजपा कार्यसमिति के सदस्य गण।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें