माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) पश्चिमी बंगाल में लोकसभा चुनाव के तत्कालबाद माओवादी नक्सल द्वारा प्रदेश के मिदनापुर जिले के लालगढ़ ग्राम के आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में सीपीएम के कार्यकर्ताओ एवं हम दर्द समर्थकों की नृशंष हत्याऐं की जा रही है। पूरे क्षेत्र को तहस महस करके रख दिया है। दर्जनों सीपी आई.एम. कार्यकर्ताओं की हत्या की गई हैं। तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस का उन्हे परोक्ष रूप से समर्थन मिल रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी मुरैना इस तरह के कृत्य की कडें शब्दों में निंदा करती है। तथामांग करती है कि उक्त संगठनों पर प्रतिबंध लगाना ठीक नही है। समस्या का शान्तिपूर्ण तरीके से राजनैतिक समाधान किया जावे। इस घटना के विरोध में धरना में उपस्थित जेके पिप्पल, अशोक दौदेरिया, बैजनाथ पिप्पल लक्ष्मी नारायण शर्मा, रामजीवन शर्मा, रामवरनशर्मा, शिवशंकर शर्मा, अशोक बडोखर, बंशीलाल सीमा आदि उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें