सोमवार, 22 जून 2009

तमन्चा समेत एक युवक गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तमन्चा समेत एक युवक गिरफतार ¤

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अंबाह थाना पुलिस ने बिते दिवस बारदात की नियत के अवैध कट्टा लिये घूम रहे एक युवक को गिरफतार कर लिया । पुलिस द्वारा गिरफतार मनोज सखवार जगदीशगढ रेपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 25,27 आर्मय एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है ।

चैऊराम की संदीग्ध मौत हत्या मैं तब्दील

 

कोई टिप्पणी नहीं :