बदमाशों ने बस यात्रियों को लूटा - विजयपुर से शिवपुरी जा रही थी बस
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) विजयपुर। चिलवानी के पास गुरूवार को एक यात्री बस को सशस्त्र बदमाशों ने अगवा कर यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया। बस विजयपुर से शिवपुरी जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह प्रात: 7.30 पर शिवपुरी के लिये रवाना हुयी पीतम्बरा बस को चिलवानी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नौक पर अगवा कर यात्रियों से लूटपाट की । बदमाश यात्रियों से नगदी, जेबरात, मोबाईल लूट कर जंगल में भाग गये। बताया जाता है बदमाशों की संख्या 8 से 10 थी। और वे सभी हथियारों से लेस थे। बस लूटने की सूचना मिलते ही विजयपुर तथा श्योपुर से पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहु्रचे और घटना का मौक ा मुआयाना किया। पुलिस ने जंगलों में बदमाशों की पतारसी शुरू कर दी है। घटना को किस गिरोह ने अंजाम दिया है। इस का तत्काल पता नही चल सका है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें