खरगोश और हिरन का अवैध शिकार ,पांच आरोपी गिरफतार
मुरेना 26 जून (दैनिक मध्यराज्य)...पहाडगड...वन बिभाग के अमला ने गुरूवार को चार शिकारियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से आठ खरगोश तथा दो हिरन के शव बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।
हमारे पहाडगड संवाददाता कुलदीप भारद्वाज ने डिप्टी रेंजर के हवाले से खवर दी है कि मर्रा और पहाडगड के बीच जंगल से वन बिभाग के अमला ने पांच शिकारियों को गिरफतार कर उनके पास से दो हिरन तथा आठ खरगोशों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु कैलारस भेज दिया है। पकडे गये आरोपियों में वकीला मोगिया मर्रा तथा बच्चू,माखन,कुवरपाल आदिराम मोंगिया धौलपुर राजस्थान के रहने वो है।
जंगली जानवरों का शिकार करने वाले उक्त आरोपियों से वन बिभाग पूछताछ कर रहा है बहराल सभी
आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें