शुक्रवार, 26 जून 2009

मजिस्द के पास भाड से प्रदूषण (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मजिस्द के पास भाड से प्रदूषण 

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) स्थानीय इस्लामपुरा मजिस्द के पास संचालित भाड की भट्टी से आसपास प्रदूषण फैलने की शिकायत प्रशासन को यहा के बाशिदों ने की है।

इस्लामपुरा निवासी कमरूदीन कुरेशी मजिस्द कमेटी अध्यक्ष ने प्रशासन को दिये ज्ञापन में आरोप लगयाया है कि मजिस्द के पास एक चना भूजने क ा भाड है जिससे मजिस्द में पांच बक्त की नमाजअदा करने वाले मुस्िलिमाईओं को परेशानी का सामना करना पडता है साथ ही आसपास गंदगी रहती है। उन्होने प्रशासन और नपा से उकत भाड को तत्काल बंद कराने की मांग की है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :