सोमवार, 22 जून 2009

डकैती की योजना बनात चार बदमाश पुलिस ने दवोचे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

डकैती की योजना बनात चार बदमाश पुलिस ने दवोचे

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  शहर कोतवाली पुलिस ने चार  बदमाशों को बीते रोज उस समय गिरफतार कर लियाजब वह दुर्गापुरी कालोनी में छिप कर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

     पुलिस के अनुसार दुर्गापुरी कालोनी में कुछ बदमाश छिप कर किसी डक ैती की योजना बना रहे है उक्त आशय की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित दविस  देकर बदमाशों की घेराबंदीकर उन्हे गिरफतार कर लिया । पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक वारह वोर का कट्टा तथा तलवार बरामद की है।

पकडे गये बदमाशों में दिनेश,गब्बर,डिस्को उर्फ परमाल मेहतर निवासी तुस्सीपुरा सोनी जाटव गणेशपुरा शामिल है आरोपियों के बिरूद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने धारा 399,400,402 आईपीसी 25,27,आर्म्मस एक्ट 11,13,एमपी डी के एक्ट का मामला दर्ज कर लिया  है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :