बिद्युत डी पी में आग लगी,शिवनगर में अंधेरा
मुरेना 26 जून (दैनिक मध्यराज्य)...मुरैना: शहरके शिवनगर स्थित चम्बल कालोनी की डी.पी.में आग लग गई ,बताया जाता है काफी लम्बे समय से यह डी पी े बीमार थी इलाज के अभाव में शुक्रवार को धू..धू कर जल गई बिद्युत डी पी फुकने से शिवनगर और नवोदय कोलोनी आदि क्षेत्रों के बाशिंदो के सामने बिजली का संकट पैदा हो गया बस्तियों में अधेरा है वही पीने के पानी का संकट हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बल कालोनी में रखी उक्त डी पी जीर्ण शीर्ण हालत में थी क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से आज उस में आग लगने से वह फुक गई। डी पी में आग लगने से कोई गंभीर हादसा तो नही हुआ मगर बिजली गुल होने से हा हा कार मचा है। भीषण गर्मी और बिजली कटोती के बीच डी पी फुकने से यहा के बाशिंदो के सामने गंभीर संकट है। बिद्युत कम्पनी डीपी का अभाव होने का रोना रो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें