सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर 23 व 24 को दिमनी व मुरैना में
मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व मुरैना,श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर 23 जून को दिमनी विधानसभा व 24 जून को मुरैना विधानसभा में होने वाले कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।
भाजपा कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मिडिया प्रभारी नीरज सिंह भदौरिया ने बताया कि सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर 23 जून मंगलवार को सुबह 10 बजे दिमनी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के महाकुंभ विशाल समहासम्मेलन मे बतोर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाअध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी करेंगे। तथा विशिष्ट अतिथि दिमनी विधायक शिवमंगल सिंह तोमर रहेगें।
दिमनी विधानसभाा आगमन पर सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर का भव्य स्वागत किया जायेगा। जगह जगह भाजपा कार्यकताओं द्वारा फूलमालाओं गाजे बाजे के साथ प्रिय नेता का आत्मीयता से स्वागत बन्धन अभिनन्दन किया जायेगा। सांसद नरेन्द्र सिह तोमर सांय 4 बजे तक कार्यकताओं के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनेगें। लोकसभा चुनाव में मिली। ऐतिहासिकक जीत पर सभी कार्यकताओं को आभार व्यक्त करेंगें। इस कार्यक्रम में 24 जून गुरूवार को मुरैना विधानसभा में होने वाली धन्यवाद सभाओं में सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेगें। सुबह 10 बजे बानमोर में सेवाराम की बगिया में होने वाली धन्यावाद सभा में सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करेंगें। दोपहर 2 बजे बानमोर से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे मुरैना बी.आर.गार्डन नैनागढ रोड में होने वाले कार्यकर्ताओं को भी सुनेगें एवं अपनी जीत के लिये सभी कार्यकताओं को धन्यवाद कर उनका आभार प्रकट करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें