पत्थरों से कुचल की अज्ञात युवक की हत्या मर्ग जांच बाद हत्या का मामला दर्ज
खेद सूचना
यह समाचार विलम्ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।
मुरैना 24 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य).. नूराबाद थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश की अभी तक शिनाख्त नही हुई है मगर पुलिस ने मेडीकल रिर्पोट और मर्ग जांच के बाद युवक की हत्या होने की पुष्टि कर हत्या का मामला कायम कर लिया है।
पुलिस के अनुसार युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या की गई है। हत्या की वजह और हत्या के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नही लगया है वहराल पुलिस ने हत्या का मामला कायम कर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के प्रयास शुरू कर दिये है।
ज्ञातब्य रहे कि करूआ मोड से पुलिस ने तीन दिन पहिले एक अज्ञात युवक की लाश को पुलिस ने ग्राम कोटवार की सूचना पर से बरामद कर पोस्टमार्टम कराया। नूराबाद थाना प्रभारी श्री पाराशर का कहना है कि म्तक की उम्र 25 बर्ष के करीव है और संभवत दो दिन पूर्व ही उसकी हत्या की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें