सोमवार, 22 जून 2009

रास्ता रोक कर दलित को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रास्ता रोक कर दलित को पीटा

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जौरा थाना अंतर्गत ग्राम रूनीपुर में एक दलित युवक को रास्ते में घेर कर गांव के ही कुछ दवंगो ने उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट करदी और जातियअपमान किया पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम रूनीपुर में रहने वाले श्यामलाल जाटव के साथ आरोपी रामलखन,दिलीप त्यागी ने मारपीट की और जातियअपमान की गालिया दी। पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध धारा 341,294,323,34, तथा हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :