शनिवार, 27 जून 2009

रंजिशन दो गुटों के बीच लाठी चली पांच घायल, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रंजिशन दो गुटों के बीच लाठी चली पांच घायल, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र ग्राम अजीतपुरा सेंथरी में गत दिवस आपसी रंजिश को लेकर बघेल समाज के दो गुटों के बीच झगडा होने की घटना में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है तथा पुलिस ने बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीतपुरा मौजा सेंथरी निवासी रामनाथ और मंगल बघेले के परिजनों के बीच पुराने बिबाद को लेकर झगडा हो गया दोनो पक्षों ने ण्क दूसरे पर लाठी फरसा से हमला किया गया जिसमें रामनाथ,नीतू,रामशरण तथा दूसरे पक्ष के मंगल और किशनलाल घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।

पुलिस ने रामनाथ की शिकायत पर आरोपी वीरवल,सोनेराम,सुरेश,रामहेत,शिवचरन,प्रकाश रामवीर  मंगल किशनलाल तथा मंगल की रपट वर से दूसरे पक्ष के बिरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :