दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ा
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 26 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य  महाराष्ट्र मराठावाड़ा, विदर्भ के अधिकतर भाग, तेलंगाना के शेष भाग, दक्षिण छत्ताीसगढ़ के कुछ भाग  और दक्षिण ओड़िशा में पहुंच गया है। मानसून की उत्तारी सीमा भुज, बडौदा, खांडवा, नागपुर,  जगदलपुर, पारादीप, बालेश्वर,  बांकुरा तथा गंगटोक से गुजरती है। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं  कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार के कुछ क्षेत्रों, झारखंड  तथा मध्य प्रदेश, छत्ताीसगढ़, महाराष्ट्र  तथा पश्चिम बंगाल के बचे हुए भागों और ओड़िशा के कुछ अन्य भागों में अगले 2-3  दिन में पहुंचने की  अनुकूल  परिस्थितियां है।
 कल मध्य प्रदेश के  खजुराहों में 45  डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें