सोमवार, 22 जून 2009

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी संगठन ने विस्मिल को याद किया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वतंत्रता संग्राम सैनानी संगठन ने विस्मिल को याद किया

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन कार्यालय सिकरवारीबाजार मुरैना में गत दिवस श्री बाबूलाल शर्मा अध्यक्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन की अध्यक्षता में एक मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें शर्मा ने काकोरी कांड के अमर शहीद पं. रामप्रसाद बिस्मिल के जन्मदिन पर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं दोनो शहीदों को भावभीनी श्रंदाजली अर्पित की इस मिटिंग में स्वंतत्रता संग्राम सैनानी संगठन के कार्यवारी अध्यक्ष श्री मनीराम गुप्ता मंहामंत्री गुलजारीलाल नंदा, उपाध्यक्ष मुंशी बाबूलाल जैन, गिरवरलाल सविता, असगर अली, रामकुमार पाठक,बालमुकुन्द भदौरिया, मांगीलाल गुप्ता आदि के अलावा कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रक्षपाल सिंह तोमर जब्बार बक्श कुर्रेशी,रघुवरदयाल वर्मा, राधेश्याम सेनानी व शहर के गणमान्य नागरिकों ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कलोनी में स्थित पं. रामप्रसाद बिस्मिल की मूर्ति पर सुबह 8 बजे माल्यार्पण किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :