शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

M.L.A. SUMAN DISTRIBUTED FINANCIAL ASSISTANCE TO POOR LABOURERS (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

M.L.A. SUMAN DISTRIBUTED FINANCIAL ASSISTANCE TO POOR LABOURERS

       श्रम निरीक्षक श्री हरिमोहन तोमर के अनुसार मृत्यु सहायता के लिए 27 हजार रूपये के दो, कन्याओं के विवाह के लिए पांच हजार रूपये के आठ तथा प्रसूति सहायता के लिए 5 हजार रूपये का एक चैक प्रदत्त किया गया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गब्बर सखवार, पूर्व विधायक श्री किशोर जाटव, श्री अविनाश श्री किशन सिंह तोमर और श्री बृजेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :