गुरुवार, 3 सितंबर 2009

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी

मुरैना / खंड स्तरीय चयन समिति द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा और मुरैना ग्रामीण में स्वीकृत आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका और उप आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी की गई है । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सिध्दार्थ के अनुसार इस सूची के संबंध में 6 सितम्बर तक कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और संबंधित परियोजना कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है । दावे आपत्ति का निराकरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा ।

पोरसा-  परियोजना पोरसा में कार्यकर्ता के पद पर रामचन्द्र का पुरा में संजू, कोटरा में लवलेश, दीना का पुरा में ममता और रतनपुरा में मंगेश तथा सहायिका के पद पर रामचन्द्र का पुरा में रूपा गोस्वामी, गणेशपुरा में ममता देवीराम, कोटरा में ममता अशोक सिंह, दीना का पुरा में सुमनदेवी और रतनपुरा में निर्मला का चयन किया गया है ।

       इसी प्रकार उप आंगनवाडी कार्यकर्ता पद पर बालूपुरा में माधुरी, नेक्से का पुरा में विनीता, चुसलई में संगीता, विचपरी में संतकुमारी, रामगढ में रूबी, इंन्द्रजीत पुरा में निधी, रूअरिया में शिवा सिकरवार, कोकसिंह का पुरा में मुन, चतुरसिंह की हवेली में मनोज देवी, त्वोरोकुआ में प्रियंका देवी, कुअरपुरा में भूरीदेवी,वृन्द्रावनगढी में रेखादेवी, पंडितपुरा में किरण, रसालपुरा में रमा, केहरी का पुरा में रेवतीवाई, कुम्हेरसिंह पुरा में आशा, नगरिया में पुष्पलता, उसेदघाट रोड में लक्ष्मी, जगराम गढी में रीना, मछुआरोड में सुनीता, बासुदेवपुरा में भावना, कालोनी में राधा, नायवास में आकांक्षा, वसुआपुरा में सरिता धर्मेन्द्रसिंह, महदीरायपुरा में सरिता नरसिंह परमार, गढी में सरस्वती देवी, केदारपुरा में अर्चना, पालिकापुरा में सर्वेश कुमारी, केदारपुरा में ममता, गुमनियापुरा में गिरिजा, दीवानसिंह पुरा में भारती, विसनलालपुरा में रूकमणी, गोपालपुरा में शीला, ज्वालेका पुरा में ममता, सालगराम का पुरा में पूनमवाई, गुसान का पुरा और वर का पुरा में शीला वीरेन्द्र, महन्त का पुरा में सीमा, बदानकी में लक्ष्मी, केश का पुरा में रूपा शाक्य देवरीपुरा में मुन्नीदेबी, वारेलाल का पुरा में सविता, केशरका पुरा और परिमाल पुरा में रेखा तोमर, चन्दनसिंह का पुरा और उत्तमपुरा में ममता अशोक, कछवारी पुरा में सुमन, छत्रपाल पुरा हेदूका पुरा किशोर पुरा और रोसे का पुरा में ममता राज बहादुर, खरिका में बीनू, बसीरपुरा में उमा, बद्री का पुरा में पुष्पा, घमण्डी की खोह में मीनेश अर्रोन में विमला, साहबसिंह पुरा में उर्मिलादेवी, वदनकी में सुषमा, नयापुरा में सरला, खरक का पुरा में लक्ष्मी, रज्जू का पुरा में सुमनदेवी, रामनाथ पुरा में अनारदेवी, रामक्स का पुरा में ममतादेवी, तुरसन का पुरा में नीलम, शहनाई पुरा और रामाबाई, जगराम का पुरा में अभिलाशा, मडैया में नीरनदेवी, गंगाराम का पुरा में रूपा गोस्वामी, मोतीरामपुरा में सुनीता, बिजली पुरा में लाडो, बटूरी सिंह पुरा में राजेश्वरी, मियां का पुरा में जीवाराम पुरा में मन्जोदेवी, चमारपुरा में सीमा, विरखे का पुरा में राधा, सडक पुरा मे प्रीती, बीरमपुर में ललिता, फतेह सिंह का पुरा में सीमा, बाबूसिंह का पुरा में विद्यावती, बडीकी में सर्वेश नरेन्द्र, हिसकी और मानसिंह पुरा में सर्वेश देवी हरेन्द्र सिंह, महाराज सिंह पुरा में सुमन, वाग का पुरा में अनार देवी, नयापुरा में आकांक्षा, बीजला में अन्जूलता, गुठे का पुरा में गिरजावाई, सिरक का पुरा में खुशबू, रूलका पुरा में प्रभा कुमारी, भूप का पुरा में संगीतादेवी, वासुदेव का पुरा में अर्चना, वार्ड क्रमांक 14 में सुनीता, अटा में उमा कुमारी, वार्ड 6 में अर्चना, वार्ड 4 में विजय गुप्ता, वर का पुरा में हेमलता, वार्ड 2 में मनीषा, वार्ड 3 में सीमा, वार्ड 8 में रजनी तोमर, वार्ड 10 में अनीषा कठेरिया और वार्ड 11 में मालती का अनन्तिम चयन किया गया है ।

मुरैना ग्रामीण-  परियोजना मुरैना ग्रामीण में कार्यकर्ता पद पर अम्बेडकर कालोनी जोरा खुर्द में कु. मनीषा, गोसपुर में मनइन्द्रा , मुंगावली में मीना शर्मा, पाभाया वार्ड -1 में मंजू, जेतपुर बानमौर बार्ड 05 में वृजेश बोहरे फूलगंज बानमोर में दयावती और पलपुरा में संगीता तथा सहायिका के पद पर जौरा खुर्द में मीना अगवस्थी, गोसपुर में उर्मिला कुशवाह, टेंहटा में कृष्णा शाक्य, बानमौर -1 में लक्ष्मी, वार्ड-5 में रामकली वार्ड-11 में नगीना वानो, पलपुरा में सन्तो, और खरगपुर में शशिकला का चयन किया गया है ।

       उप आंगनवाडी कार्यकर्ता पद पर खेडा मेवदा में मुन्नीदेवी, तिवारी का पुरा में रामदेई, रूधिका का पुरा में पप्पी, खरिका में रेखा गुर्जर, कुवरपुरा में अंजना, ताल का पुरा में मधु, पुन्ना का पुरा में मनकोदेवी, कल्याण पुरा और नाऊ का पुरा में आरती,ढभोले का पुरा में मुन्नी, काशी का पुरा में इन्द्रा जाटव, बच्चू का पुरा में अनीता, चक में पूनम, कवि का पुरा में सपना गुर्जर, रजई का पुरा में वृजेश देवी, सुडे का पुरा में रजनी, बोर का पुरा में नीतू, मठ में जूली, छोटी दौरावली में मनीषा देवी, लालाराम का पुरा और बघेलों का पुरा में मंजूदेवी, गठआ जाटव का पुरा में मीरा, माहौर का पुरा और तुत का पुरा में उर्मिलाबढई, बानमौर वार्ड -5 में ओमवती, वार्ड 12 में दीपमाला सिकरवार, वार्ड 7 में इन्द्रावाई वार्ड -15 में सीमा कुशवाह, निवी सिध्द का पुरा में नीरज कुशवाह, पटेल पुरा में लक्ष्मी, देवरी में शकुन्तलादेवी, जतावर में ज्योति लहरी, भागीरथ का पुरा में राजकुमारी, मेवदाहार में ऊषा, नंदुआ का पुरा में रेणु पाराशर, दुंदी का पुरा में रामस्नेही, मृगपुरा में गीतादेवी, लालाराम का पुरा में प्रतिभा शर्मा, पुर में उमा गुर्जर, महाराज सिंह का पुरा में सावित्री देवी, छर्री का पुरा में वेदमती, मुंशी का पुरा में सुनीता, सबदल का पुरा में राजेश शर्मा, श्रीलाल का पुरा में रामा नागोरिया, लभनपुरा में विमला, डाबी का पुरा में शशी, जरेरूआ में ज्योति, करके का पुरा में मनोरमा गुर्जर, सुल्तान सिंह का पुरा में राजावेटी, छोटा पिलुआ में रेनू बघेल, नरसिंह पुर में लक्ष्मी जाटव, आदिवासी मौहल्ला नूराबाद में नीतू, बघेल का पुरा में निर्मला तोमर, प्यारे का पुरा में रेणुका इन्दोलिया, राखन का पुरा में रेखा कुशवाह और कोटे का पुरा में सरस्वती का अनन्तिम चयन किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :