जौरा पुलिस ने जुआरी पकडे
मुरैना...जौरा थाना पुलिस ने गत दिवस एक जुआ घर पर छापा डालकर जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को बंदी बनाकर उनके कब्जे से नगदी व तांस की गड्डी जप्त कर मामला कायम कर लिया है। पुलिस द्वारा रूनीपुर रोड से पकडे गये जुआरियों में बंटी सरीफ बल्ली बल्लू आदि शामिल है पुलिस ने उनके पास से 3010 नगदी व तांस की गड्डी जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
......................
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें