कलेक्टर के निर्देष पर - कैलारस में 28 रूपये& किलो शक्कर वितरण प्रारम्भ
कैलारस ! जिलाधीष मुरैना के निर्देषानुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़ एच.एस.भदौरिया द्वारा कैलारस में आम जनता के लिये मार्केटिंग सोसाइटी कैलारस पर षक्कर वितरण केन्द्र बनाकर 28/- (अट्ठाईस रूपये) प्रति किलो की दर से षक्कर वितरण आम जन के लिये प्रारम्भ कर दिया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़ श्री भदौरिया ने बताया कि वितरण केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 2 किलो षक्कर 28 रू. प्रति किलो की दर से दी जायेगी। उन्होंने आम जन से इस वितरण केन्द्र पर आकर लाभ उठाने की अपील की है। उक्त षक्कर कैलारस षक्कर कारखाने द्वारा प्रदाय की जावेगी।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री भदौरिया के अलावा मार्केटिंग सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मुरैना के संचालक बनवारी लाल षुक्ला, प्रबन्धक अषोक कुमार षर्मा व अन्य लोगों उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें