शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

पडौसी के बच्चे को अगुवा करने वाला गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पडौसी के बच्चे को  अगुवा करने  वाला गिरफतार

मुरेना..पडौसी के बच्चे को  बगुवा करने  वाले एक आरोपी को शहर  कोतवाली पुलिस ने  गिरफतार घटना के चंद घंटे  बाद ही बंदी बना कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार आइ्र यू एस पी क्वाटर क्रमांक 25 में रहने वाले ब्रजेश बिसेन के बच्चे रत्नेश उम्र 5 बर्ष को पडौस में रहने वाले विवेक पुत्र नरेन्द्र जाछौन उम्र 17बर्ष ने उस समय अगुवा कर लिया जब वह स्कूल जाने के लिये घर से निकला था। घटना की सूचना परिजनों ने शहर कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर आरोपी विवेक जादौन को गिरफतार कर उसके कब्जे से बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है। पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध धारा 363 आईपीसी व 11,13 एमपीडीके एक्ट  का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :