गुरुवार, 3 सितंबर 2009

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कुपोषित बच्चों का फॉलोअप किया जाए (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कुपोषित बच्चों का फॉलोअप किया जाए

मुरैना / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में गत दिवस जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस.तोमर ने सभी पुरूष एवं महिला सुपरवाइजर, पुरूष एवं महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक ली ।

              बैठक में सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार मातृ एवं पोषण दिवस सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियमित रूप से मनाया जाये । इन दिवसों में महिलाओं की ए.एन.सी./पी.एन.सी. की जाए । टीकाकरण की जांच आवश्यक रूप से की जावे । पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कुपोषित बच्चों का नियमित रूप से फॉलोअप किया जाए । जिन ग्रामों में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति गठित नहीं हुई है उनमें तत्काल समिति गठित कर उनके खाते बैंक में खुलवाये जाये । जिन ग्रामों में आशा कार्यकर्ता अपना कार्य ठीक से नहीं कर रही है उन ग्रामों में आशा कार्यकर्ताओं को हटा कर समिति द्वारा नई आशा का चयन कर लिया जावे । ग्राम स्तर पर आयोजित बैठकों में ग्राम वासियों को मलेरिया, स्वाइन फ्लू, मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी जावे । आशा कार्यकर्ता द्वारा कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नये कुष्ठ रोगी चिन्हित कर उन्हे उपचार दिलवाया जावे एवं इनका नियमित फॉलोअप किया जावे । शालेय स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावे एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त विद्यार्थी को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में रेफर किया जाये।

       जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तोमर ने सभी सुपरवाइजरों एवं कार्यकर्ताओं को जानकारी दी कि यदि किसी आशा कार्यकर्ता द्वारा नया टी.बी. का मरीज खोजा जाकर उसे उपचार दिलवाकर नियमित फॉलोअप कराया जाता है तो उसे प्रति व्यक्ति 250 रूपये का भुगतान किया जायेगा । बैठक में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने सभी सुपरवाईजरों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि टी.बी. के मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जावे एवं दो सप्ताह से खांसी से पीडित व्यक्ति के खंखार की जांच करवाई जाये । बैठक में अनुपस्थित श्री बी.के.शर्मा,श्री दर्शनलाल पचौरी एवं सुकुमारी कुशवाह की एक वेतनवृध्दि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये गये । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :