शुक्रवार को बंद रहेंगा कैलारस का बाजार
कैलारस ! अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सबलगढ़, एच.एस.भदौरिया, के निर्देषानुसार श्रम कानून के तहत कैलारस नगरीय क्षेत्र में षुक्रवार को साप्ताहिक अवकाष रहेगा। अवकाष के दौरान दूध, फल सब्जी, मेडीकल आदि आवष्यक सेवायें मुक्त रहेंगी। इस संबंध में कैलारस में प्रषासन द्वारा मुनादी करा दी गई है। यदि कोई व्यापारी उक्त श्रम कानून का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ बैधानिक कार्यवाही प्रषासन करंने को बाध्य होगा। अत: सभी से निवेदन है कि सहयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें