शनिवार, 5 सितंबर 2009

श्राद्ध पक्ष आज से , दिया जायेगा पुरखों को पानी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

श्राद्ध पक्ष आज से , दिया जायेगा पुरखों को पानी

मुरैना..पर्वो त्योहारों की श्रंखला का निरंन्तर चलते रहना हिन्दू समाज की खास विशेषता ही भाद्रपद मास का आगाज कृष्ण जन्माष्टमी से हुआ तो समापन राजेश उत्सव के साथ अब इसी श्रंखला में आश्विन क्वार मास का आगाज पितृ पक्ष से शुरू होता है। पुरखों को तर्पण एवं श्राद्ध निकालने का काम आज पूर्णिमा से शुरू हो जायेगा। पुरखों को जल अर्पण कर उनके लिए श्राद्ध निकालने के साथ व्राम्हणों को भोजन कराने की प्रक्रियाआजसे शुरू हो जायेगी। यह उत्सव पूरे पन्द्रह दिनों तक चलेगा।  ऐसा माना जाता है कि पितृ लोक में हमारे पूर्वज वर्ष भर इस पखवारे की प्रतीक्षा करते है। बताया जाता है इस पखवारे में  पुरखों के लिए जो भी अन्न जल को श्राद्ध निकाल कर ब्राम्हणें को भोजन कराया जाता है। उसके पुरखों को फिर वर्ष भर भूंखास नही रहना पड़ता एवं पुरखों के आर्शीवाद से श्रादृपक्ष में पुरखों को जल तर्पण कर ब्राहण भोजन देने वाले परिवार को सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

आज से परम्पराअनुसार पुरखों को पानी देने का कार्य शुरू हो जायेगा। तथा पन्द्रह दिनों तक ब्राहमणें को चका चक छनेगी उनसे श्राद्ध पक्ष में किये जाने वाला भोजन खाते नही बनेगा ऐसा बताया  जाता है कि एक ब्राहमण को कई घरों में जाकर भोजन करना होता है तो थोड़ा ही भोजन पाते है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को पुरखों को पुण्य लाभ प्रदान करसकें। ये अपनी अपनी धार्मिक मान्यता है। इसमें वैज्ञानिकता का लेशमात्र भी नहीं है आधुनिक युग में भी उक्त परम्परा बदस्तुर जारी है। मामला धार्मिक एंव पुरखों से जुड़ा है। इस कारण सभी लोग बढ़ चढकर हिस्सा लेते है तो आप भी अपने पुरखों को पानी दीजिए।

 

कोई टिप्पणी नहीं :