गुरुवार, 3 सितंबर 2009

युवक ने लगाई फांसी,आग से जली युवती चल वसी ..पुलिस ने मर्ग कायम किया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवक ने लगाई फांसी,आग से जली युवती चल वसी ..पुलिस  ने मर्ग कायम किया

मुरैना..युवक ने गले में फंासी का फंदा डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वहीं आग से जली युवती की दौराने मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक-युवती की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना अंर्तगत जाचरोल के बेहड़ में मनोज पुत्र कल्याण उम्र 22 बर्ष ने नींम के पेड से फांसी लगा कर आत्म हत्या करली पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक ग्राम किर्राच थाना पोरसा का रहने वाला था और कुछ दिन पूर्व ही यहां पर आया था।

पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू  कर दी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम चेंटा बरेथा में विमला पत्नी रूपसिंह माहौर  आग से बुरी तरह झुलस गई थी परिजनों ने इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया जहा पर उसकी मौत हो गई। घटना 26 अगस्त की है। दिमनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती की मौत के कारणों की जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :