गुरुवार, 3 सितंबर 2009

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा

मुरैना.. जिला कांग्रेस झुग्गी झोंपडी प्रकोष्ठ ने आवासी शहरी गरीबों की आवास समस्याआें के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टे्रट गेट पर धरना देकर मांगों के निराकरण की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मुरैना जिले में प्रवासी शहरी गरीब आवासहीनों को राजीव गांधी आवास योजना के तहत पटटे व आवास उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि मुरैना जौरा कैलारस सबलगढ़ बामौर अंबाह पोरसा नगर पालिका क्षेत्र में करीब 5 हजार प्रवासी मजदूरों के पास आवास नही उन्हें उक्त योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जाये। ज्ञापन में बार्ड क्रमांक 14 में की गई वाऊन्ड्री हटाने तथा गरीब दलित वस्तियों में मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने की मांग की है। घटना आंदोलन व ज्ञापन देने वालों में-सुरेश डण्डोतिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल सलाम, अनवरअली,वीरसिंह धोर्य, चाांदखां  पार्षद, सेबुददीनशाह, अब्बाखां, अल्लाबाबू, अच्छनखांन, शहजादखांन, कमलखां, कल्लू, रााक पटेल, राजकुमार पाठक, मुन्नवरखान, सरीफखां, जाहरमाहौर, राजू जाटव, मुन्नलालजाटव, जल्ला, लियाकत, मासूम खान, सोनेराम, कल्लू, हसना, शोराब, बहादूरखांन, सुनलशास्त्री, अब्दुल रहमान अब्बासी,सब्बीर खां उर्फ मीनू, शीला मण्डेलिया, कृष्णा, कुशवाह, सविता परमार, रूखसाना बेगम, गुडडी परमार, गीता आदिवासिन वन्टी माहौर, सलीमन मानो, नगीना, सुनीताशर्मा, लक्ष्मी, सीमा साक्य, राधाबाई,

 

कोई टिप्पणी नहीं :