गुरुवार, 3 सितंबर 2009

लठैतों ने जबरन किया खेत पर कब्जा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

लठैतों ने जबरन किया खेत पर कब्जा

मुरेना..लठोतों ने जबरन एक खेत पर कब्जा कर दिया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार जीवाजीगंज निवासी अनिलकुमार गर्ग का नेतराम का पुरा करूआ ए बी रोउ पर एक खेत है जिस पर आरोपी मुन्ना राजवीर रामविलास रामजीत सभी जाति गुर्जर निवासी करूआ ने लाठी के बल पर जबरन कब्जा कर लिया और अनिल से गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी दी गई नूराबाद थाना पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध धारा 447,294,506 वी का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के ग्राम जौरा खुर्द में आरोपी आशाराम संदीप गोपाल निवासी सागौरिया पुरा ने किसी आपसी बिबाद को लेकर रामप्रकाश तिवारी की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादी

की रिर्पोट पर हमलावरों के बिरूद्ध मारपीट व जानसे मारने की धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :