गुरुवार, 3 सितंबर 2009

होटल पर बलबा चार घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

होटल पर बलबा चार घायल

मुरेना...कैलारस में एक होटल पर खाना खाने को लेकर हुए झगडे में चार लोग घायल हो  गये पुलिस ने  हमलावरों के खिलाफ मारपीट व बलबा की धाराओं के तहत मामला  कायम  कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से  घटना के सम्बन्ध में मिली  जानकारी के अनुसार गत दिवस कैलारस में छोटे के होटल पर खाना खाने को लेकर हुए झगडे में हमलावर रवीन्द्र देवेन्द्र सिकरवार सत्यनारायण त्यागी रामभजन भदौरिया सुरेश त्यागी  आदि ने एक राय होकर लाठी फरसा व बंदूक के बटों से  हमला कर राकेश शिवहरे रामस्वरूप हरी केशव आदि को घायल कर दिया घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया  गया है। पुलिस ने कमला गंज शिवपुरी  निवासी राकेश शिवहरे की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा294,324,506वी 147,148,149 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :