शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

मोबाइल टावर चौकीदार द्वारा दलित किशोरी से बलात्कार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मोबाइल टावर चौकीदार द्वारा दलित किशोरी से बलात्कार

मुरेना..जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम राम रतनकापुरा चैना में एक दलित किशोरी को टावर पर तैनात चौकीदार ने अपनी हवस का शिकार बना डाला पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रामरतन का पुरा मौजा चैना में बने मोवाईल के टावर पर तैनात कोकसिंह पुत्र महराजसिंह रावत ने गांव की एक दलित की नावालिग लडकी को जानसे  मारने की धमकी देकर कई दिनों तक उसका यौन शोषण किया परिजनों को जब उसने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी दी तो वह किशोरी को लेकर बागचीनी थाना पहुंचे और आरोपी के बिरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई पुलिस ने ग्राम सवईपुरा सवलगढ निचासी कोक सिंह रावत के बिरूद्ध धारा 376,506वी एवं हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिस ने बलात्कार की शिकार किशोरी   का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद प्रकरण में आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :