विजयपुर में जमाखोरी व काला बाजारी का बोल बाला
विजयपुर..खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही के चलते शहर में जमाखोरी व कालाबाजारी के चलते शक्कर व अन्य खाद्य पदार्थो की कीमते आसमान पर है जिस की बजह से आम गरीव उपभोक्ता परेशान है मगर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वे परवाह है जिससे जमाखोर मिलाबट तथा काला बाजारी करने बाले ब्यापारी वे रोक ंटोक कारोवार कर आम जनता को लूट रहे है।
प्रदेश के अन्य शहर में शककर व अन्य बस्तुओं की बढती कीमतों पर लगाम लगाने हेतु ब्यापारियों के खिालाफ छापा मार कार्यवाही की गई मगर विजयपुर के अधिकारी बढती कीमतों पर वे परवाह है। सूत्रों से मिली जान कारी के अनुसार खाद्य बिभाग के अधिकारियों की मिली भगत या फिर मौन स्वीकृत से शहर में मिलावट व जमाखोर का बोल बाला है। दाल शक्कर एवं आटा की बढती कीमत ऊपर से मिलाबट का जोर आम आदमी परेशान है जिला प्रशासन से आमजनता के हित में ठोस कार्यवाही की अपेक्षा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें