म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसो. का धरना आंदोलन आज
मुरेना....म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर एसो. के आव्हान पर उपयंत्री संवर्ग के प्रारंभिक वेतन मान में सुधार की मांग को लेकर केन्द्र की तरह 9300-34000 और पे बैण्ड 4200 आयुक्त चंम्बल संभाग पर 4 सितम्बर को समय 12 बजे से 2.बजे तक धरना प्रदर्शन कर मा.मुख्यमंत्री को वादानिभाओं ज्ञापन आयुक्त महो. के माध्यम से सभी एसो. के सहयोग से प्रेषित कियाजावेगा। जिसमें भिण्ड मुरैना श्योपुर की जिला समितियां एवं तहसील समितियां के पदाधिकारियों एवं सम्मानियों सदस्यों से क्षेत्रीय समिति चम्बल निर्धारित स्थान एवं समय पर रहने की अपील करती है।
अपील करने वालों में इजी. केएस नरवरियां, अध्यक्ष चम्बल सम्भाग इं.आरएन शर्मा, सचिव इं.आरकेशर्मा, प्रातींय प्रचार मंत्री इं. रमेश सिंह भदौरिया, उपप्रान्तांअध्यक्ष इं. पीके त्रिपाठी, इं. जीपीएस भदौरिया, एनएसभदौरिया, विजय अवस्थी, बीके निगोरिया, राजीव सिंह जादौन, आरके पाराशर, जेपी बंसल, मिथलेशशर्मा, अशोक तोमर, पीएसराजपूत, महेन्द्र शर्मा, डीसीगुप्ता, बी.एस सगर, एचएसशर्मा, ओपी सोंलंकी, एसडी ब्यास, टीएस जादौन, महेश चन्द्र गुप्ता, जीएस कुशवाह,जे.एस दीक्षित, आरएस त्यागी, डी.के बंसल आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें