टीकाकरण कार्य की समीक्षा
मुरैना / जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जी.एस.तोमर ने गत दिवस ब्लाक नूराबाद के ग्राम दाऊजीनगर और खडियाहार ब्लाक के ग्राम बगियापुरा, लेन का पुरा, झुजकी, रोरीपुरा, कमतरी में टीकाकरण एवं आई.एम.एन.सी.आई. के कार्यक्रम के कार्य की भौतिक समीक्षा की । डॉ. तोमर ने टीकाकरण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि 0 से 1 साल तक के बच्चे का सम्पूर्ण टीकाकरण विशेष स्तर पर किया जावे । सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व तीन जांच एवं प्रसूति महिलाओं की प्रसव उपरांत जांच आवश्यक रूप से की जावें । उन्होंने कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पर ही रहकर कार्य करने के निर्देश दिए । डॉ. तोमर ने ग्राम कमतरी में पदस्थ बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता रावअवतार शर्मा को भ्रमण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.के. दीक्षित को उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की अनुशंसा की है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें