दादी की भस्म उठाने गया जीतू सडक दुर्घटना में घायल ..कार की टक्कर से भैंस मरी
मुरैना.फाटक बाहर सोमवार को जीप चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार जीतू नामक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है और लापरवाह जीप चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालनिकेतन रोड निवासी जीतू पुत्र रामकिशन खटीक की दादी का बीते रोज निधन हो गया था सोमवार को सुवह जीतू परिजनों के साथ बडोखर शमशान घाट पर भस्म उठाने के लिये गये थे साईकिल पर सवार जीतू को महेन्द्रा जीप क्रमांक एमपी06डी 0282 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर साईकिल में टक्कर मारदी जिससे जीतू के हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है तथा शहर कोतवाली पुलिस ने चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बामौर में मारूती कार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई पुलिस ने दिनेश गुर्जर पवाया रोड़ की शिकायत पर मारूती क्रमांक एमपी07 डी 7274 के चालक प्रीतम कुशवाह निवासी ग्वालियर के बिरूद्ध धारा 279,429 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें