खार नाले में मिला नवजात शिशु का शव
सवलगढ (मुरेना )स्थानीय खार नाले से पुलिस ने अज्ञात नवजात शिशु के शव को बरामद कर अज्ञात महिला के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया। पुलिस के अनुसार खार नाला पुलिया के पास नाले में सुवह एक नवजात शिशु का शव पडा दिखाई दिया तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात कन्या के शव को नाले से बाहर निकाल कर पी.एम. के लिये अस्पताल भेजा तथा मामला कायम कर प्रकरण को बिबेचना में लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें