गुरुवार, 3 सितंबर 2009

बाईक की खातिर ली पूजा की जान ::जांच के बाद दहेज हत्या का मामला कायम ::(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बाईक की खातिर ली पूजा की जान ::जांच के बाद दहेज हत्या का मामला कायम ::

मुरैना..बाईक की खतिर दहेज लोभी ससुराल जनों ने पूजा नामक युवती  की जान ले ली  पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या का मामला कायम  कर  लिया है। घटना जौरा की है।

पुलिस के अनुसार जौरा कस्वे के रामनगर की गली नम्बर एक में रहने वाली पूजा पत्नी बिष्णू वर्मा उम्र 22 बर्ष की 16 जुलाई 09 को संदिग्ध मौत होने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग  कायम कर मौत के कारणों की  जांच शुरू की गई एसडीओपी जौरा द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि पूजा का पति और उसके परिजनों द्वारा पूजा को बाईक लाने के लिये आये  दिन प्रताडित किया  जाता था प्रताडना से तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने जांच  बाद रामनगर जौरा निवासी बिष्णु और रेणू वर्मा के बिरूद्ध धारा 498304वी34 तथा 34  दहेज एक्ट का  मामला कायम  कर  लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :