शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आईआर दर्ज कराने के निर्देश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आईआर दर्ज कराने के निर्देश

मुरैना / कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बिचपुरी के सरपंच नाथू सिंह और डी नोटीफाई सचिव साहब सिंह गुर्जर के विरूध्द पुलिस थाना पहाडगढ़ में एफ.आई आर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ़ को दिये हैं ।

       विदित हो कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिचपुरी के सरपंच श्री नाथू सिंह द्वारा शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत कर पूर्व सचिव श्री साहब सिंह गुर्जर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर से 3 लाख 83 हजार 600 रूपये निकालना दर्शाया गया । इसकी जांच कराने पर रोकडवही में 27 अप्रैल 09 को 7 लाख 56 हजार 907 रूपये का अंतिम शेष पाया गया । यह राशि सरपंच द्वारा सचिव के पास और सचिव द्वारा सरपंच के पास होना बताया गया । वर्ष 2008-09 में क्रय की गई सामग्री का भी कोई बिल व्हाउचर फाइल में नहीं पाया गया तथा केशबुक में काटछांट और ओवर राइटिंग करना पाया गया । लेखा अभिलेखों का संधारण करना भी नहीं पाया गया । उपरोक्त आरोप वित्तीय अनियमितता के अन्तर्गत आते हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पहाडगढ को उक्त शिकायतर् कत्ता सरपंच और पूर्व सचिव के विरूध्द एफ.आई आर. दर्ज कराकर सूचित करने के निर्देश दिए गये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :