शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

बामौर में डम्फर ने युवा हलवाई पवन को कुचला , शौक में ब्यापारियों ने बाजार बंद रखा(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बामौर में डम्फर ने युवा हलवाई पवन को कुचला , ..शौक में ब्यापारियों ने बाजार बंद रखा

मुरेना..बामौर में बीती रात को डम्फर वाहन की चपेट में आने से शहर के एक युवा हलवाई की मृत्यु हो  गई। पुलिस ने लापरवाह चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। दुर्घटना में हुई हलवाई के दुखद निधन पर शैक ब्यक्त करने के लिये शहर के ब्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठानों को बंद रखा

तथा शौक सभा आयोजित कर मृतक के प्रति गहन संवेदना ब्यक्त की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधिया मार्केट में हलवाई की दुकान करने वाला पवन जैन बुधवार को रात करीव 9 बजे अपनी बाईक से दुकान जा रहा था नगर पंचायत तिराहे के सामने ए बी रोड पर अज्ञात डम्फर चालक ने तजी व लापरवाही से चला कर वाईक में टक्कर   मार दी जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज हेतु अस्पताल ले जाया   जा रहा था कि रास्ते में उसने दमतोड दिया। मृतक शीतला गली   बामौर का रहने वाला था डम्फर चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा पुलिस ने उसके बिरूद्ध मामला कायम कर शव को मेडीकल परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप  दिया है।

युवा हलवाई पवन जैन के निधन का समाचार गुरूवार को सुवह शहर में जिली की तरह फेल गया और  बयापारियों ने  शौक मे बाजार  बंद कर   दिया तथा भेैरव मंदिर पर एकत्रित  हो  कर शौक सभा कर मृत के प्रति संवेदना ब्यक्त  करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पवन के परिजनों पर टूटे दुख के बज्रपात को सहन करने  हेतु ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की कामना की  गई

शैक सभा में नगर पंचायत अण्यक्ष चिरोंजी लाल खटीक ब्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेशचंद शर्मा कमलेशगुप्ता पत्रकार

 शिवशंकर शिवहरे पार्षद भगवान सिंह सुरेश राजपूत सेठी मावई समेत शहर के अनेक गणमान्य  नागरिक मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :