शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

अज्ञात चोरों ने की थी दलित बुद्धा की हत्या ..मर्ग जांच बाद हत्या का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अज्ञात चोरों ने की थी दलित बुद्धा की हत्या ..मर्ग जांच  बाद हत्या का मामला कायम

मुरेना..चोरी के इरादे से घर में घुस कर अज्ञात चोरों ने एक बृद्ध दलित महिला की हत्या कर दी घटना सवलगढ की है पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात चोरों के बिरूद्ध  हत्या का मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से घटना के संवन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार नयू पेट्रोल पम्प सवलगढ में चार दिन पूर्व 70 बर्षीय सावो पत्नी अर्जुन जाटव की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। मर्ग जांच व पोस्टमार्टम रपट में सावों की हत्या होना पाई गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय सावो घर अकेली सो रही थी अज्ञात चोर घर में घुस कर चोरी करने लगे उसी दौरान संभवत सावो की नींद खुल गई होगी तो चोरों ने एसका गला दवाकर उसे मौत की नींद सुला दिया और घर से सारे जेवर समेट कर भाग गये।

पुलिस ने बताया कि मृतक मूलत रामपुरा खिर्द की रहने वाली थी और सवलगढ के नये पम्प के पास अपने मकान में रहती थी। एसके पुत्र उोन में नौकरी करते है। पुत्रों के घर वापिस आनेू पर पता चला कि चोर घर के जेवरलूट कर  ले गये और सावो बार्अ की हत्या कर गये। घटना 29 अगस्त की रात की है। 1मपुलिस ने रामप्रकाश जाटव की शिकायत  और मर्ग जांच के  बाद अज्ञात चोरों के बिरूद्ध हत्या व चोरी का मामला  कायम कर आरोपियों की तलाश शुरू  कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :