गुरुवार, 3 सितंबर 2009

*अनाम मॉ बाप के नाम* (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

*अनाम मॉ बाप के नाम*

1.जन्म देने वाली,जन्मी,अजन्मी अबोध व

       निरपराध कन्या को मारते क्यो हो।

   दौनो परिवारों को बोझ उठाने बाली को,

    परिवार को बोझ समझते क्यों हो ।

2. पुत्री-पुत्र लाइफ टू पार्टस ऑफ ए क्वाइन।

 पुत्र अगर ड्राफ है,  तो पुत्री है साइन ॥

3. अनजाने में गऊ हत्या होने पर अगर गंगा नहाओगे

तो:-जानबूझकर जन्मी,अजन्मी कन्या की हत्या करने

     पर कोन सी गंगा नहा ओंगे।

4. इधर लड़का-लड़की एक समान का

नारा बुलन्द करते हो।

उधर गर्भ में कन्या की हत्या करते हो॥

*अनाम मॉ बाप के नाम*

कन्या की हत्या कर जले प्रवाह करते हो

पीठ पर बांध कर पत्थर तुम माँ बाप हो, या हो महज पत्थर॥

पैदा होने से पहिले क्यों न पड़ गये। तुम्हारी मॉ की कोख मे पत्थर

 

G.N. Nigm

अध्यक्ष कल्याणी क्लब मुरैना (म.प्र.)

 

कोई टिप्पणी नहीं :