टी आई एम.पी. शर्मा ने पदभार संभाला
सवलगढ (मुरेना ) नवागत नगर निरीक्षक श्री एम पी शर्मा ने बत दिवस अपना पदभार संभाल लिया शर्मा इन्द्रगंज थाना ग्वालियर से स्थानांतरित होकर आये है। शर्मा की पदस्थापना आर सी शर्मा की स्थान पर की गई जिनका श्योपुर तबादला हो चुका है। जिसके चलते सवलगढ थाने में नगर निरीक्षक की कुर्सी पिछले 15 दिन से खाली थी। नवागत टी आई श्री शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें