गुरुवार, 3 सितंबर 2009

फरार अपराधियों की गिरफतारी हेतु इनाम घोषित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

फरार अपराधियों की गिरफतारी हेतु इनाम घोषित

जिला मुरैना के थाना सरायछौला देवगढ़ के विभिन्न अपराधों मे फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु इनाम घोषित किया  है। सुधर सिंह पुत्र सोबरनसिंह गुर्जर ,मातादीन पुत्र द्वारिका गुर्जर,जितेन्द्र पु­त्र सुधर सिंह

,भागीरथ पु­त्र जगन्नाथ सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बरबासिन थाना देगवगढ़, आदिराम पुत्र रामपाल गुर्जर नि.बददूपुरा थाना डागबसई धौलपुर, विजेन्द्र पुत्र विद्यारामगुर्जर निवासी मैथाना थाना सरायछौला, समोखन पुत्र विद्याराम गुर्जर निवासी मैथाना थाना सरायछौला, सत्यपाल सिंह पुत्र जसरथ सिंह सिकरवार निवासी कोकसिंह का पुरा मौजा खाण्डौली थाना देवगढ़,जिला मुरैना की गिरफतारी हेतु सी.क्र.1 से 5 8 पर 3000-3000 रूपये सी0क्र0 6,7 पर 2000-2000 रूपये का मुरैना पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार द्वारा दिनांक 31.8.09 को ईनाम घोषित किया गया है।

अत: जो पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80.1. में निहित प्रावधानों के तहत उक्त फरार आरोपीयों को उक्त अपराध में वन्दी वनवायेगा, या बन्दी बनाने में या उसके द्वारा बन्दीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर बन्दी बनायेगा, या सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :