तीन माह बाद हुआ बलात्कार का मामला कायम
मुरैना..जिले की कैलारस थाना पुलिस ने घटना के तीन माह बाद बलात्कार का मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम इटोरा निवासी बीरू पुत्र मुरारी एक युवती को बहला फुसला कर घर से ले गया और उसने मुरेना बस स्टेन्ड के पास किसी एकांत जगह पर ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला घटना 29 मई09 की बताई गई है। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी बीरू के बिरूद्ध धारा 366,376,342 का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें