सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सफाई कामगारों से 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 3 सितम्बर 09/ सिरपर मैला ढोने के कार्य से मुक्त हुए सफाई कामगार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 सितम्बर तक सर्वेक्षित सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल ने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत में प्रस्तुत किये जा सकते हैं । निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे । आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत और जिला अन्त्यावसायी समिति कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है । इस सर्वेक्षित सूची में नाम शामिल कराने के लिए पूर्व में सर्वेक्षण सूची से छूटे सफाई कामगार और जिन्हें अभी तक जिला अन्त्यावसायी विकास समिति के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है और कहीं व्यवस्थापन नहीं हुआ है, आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें