शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भूख हड़ताल जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मुरैना द्वारा भूख हड़ताल जारी

मुरैना.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना करन सिंह जैन जिला प्रवक्ता हितकिशोर गुप्ता, सुरेश डण्डौतिया मनीराम गुप्ता स्वतंत्रता सैनानी एवं सुनील शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 31.8.2009 से जारी धरना आन्दोलन प्रकोष्ठ की जायज सूत्रीय मांग पर शासन व प्रशासन ने कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिये धरना आन्दोलन से परिवर्तिन कर क्रमिक भूख हड़ताल दिनांक 3 सितम्बर से अनिश्चित कालीन जारी रखी गई है। और यह तब तक क्रमिक भूख हड़ताल चलेगी जब तक सारी सूत्री मांगे  मन्जूर न हो। आज क्रमिख भूख हड़ताल पर बैठने वाले रामजीलाल महौर जिलाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राजकुमार पाठक प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मोहम्मद अक्षन खां झुग्गी प्रकोष्ठ राजकुमार पाठक प्रदेश महामंत्री कांग्रेस मोहम्मद अक्षनखां, वीरप्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष अब्बास भाई शहजाद खांन सरफउदीन साह, बालमुमन्द पिप्पल, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खां कल्ला भाई, सरीफ, कृष्णा जौरा, हरीसिंह सखवार, फैयादखां, गोली नागर, सलीमन बानो, गुडडीपरमार, शीला मंडेलिया, गीता आदिवासी, लोडूरामकोरी, सलीमखां।

 

कोई टिप्पणी नहीं :