शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

मृतक के परिजन को सहायता (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मृतक के परिजन को सहायता

मुरैना 3 सितम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने ग्राम विचौला के मजरा अरदौनी का पुरा में गत 22-23 जुलाई की रात्रि में सर्प द्वारा काटने से उपचार के दौरान मृत बन्टी उर्फ महाराज सिंह जाटव की निकटतम वारिस पत्नी लक्ष्मी को 50 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । यह सहायता अपर तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी मुरैना के प्रतिवेदन के आधार पर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान के अनुसार की स्वीकृत गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :