इलाज के लिए सहायता
मुरैना 2 सितम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने विधायक सबलगढ़ की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि से सबलगढ़ के वार्ड - 5 निवासी श्री केदार श्रीवास को पुत्र के इलाज हेतु 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सबलगढ़ को स्वीकृत राशि का संबंधित को वितरण कराने के निर्देश दिए गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें