छोंदा टोल टैक्स फ्री करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की
मुरैना 15 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) गत दिवस 14 जून09 को श्री दिनेश गुर्जर सचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी एन.एस.यू.आई. युवा कांग्रेस पदाधिकारी दिनेश शर्मा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के नेतृत्व में टोल टैक्स मुरैना जिले के नागरिको के लिए चार चार पहिया वाहन फ्री करने हेतु टोल टेक्स प्रभारी से मिलकर ज्ञापन दिया है। मांग की है कि जिस तरह गुना टोल टैक्स पर गुना जिले के लोगो से टोल टेक्स बसूल नहीं किया जाता है बैसे ही मुरैना जिले के नागरिकों को छोंदा टोल टेक्स वैरियल पर टेक्स फ्री किया जावे इस संबंध में दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री कमलनाथ जी से मिलेगा व मांग करेगा। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से मिलने वाले दिनेश शर्मा जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी मुरैना दीपक शर्मा राष्ट्रीय संयोजक भाराछा संगठन विक्रम मुदगल पूर्व प्रदेशसचिव म.प्र. एनएसयू आई दुष्यन्त सिकरवार,भागीरथ राठौर महामंत्री ब्लांक कांग्रेस संजय मिश्रा ब्रजेशउपाध्याय पूर्व सचिव म.प्र. युवा कांग्र्रेस महेश पलिया शैलेन्द्र शर्मा शेलू तोमर अशोक कुशवाह प्रमोद सिकरवार प्रदीप तोमर, तहसीलदार सिंह गुर्जर आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें