सोमवार, 15 जून 2009

भागवताचार्य पं. जगन्नाथ नहीं रहे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

भागवताचार्य पं. जगन्नाथ नहीं रहे

मुरैना 14 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) भागवताचार्य पंडित जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय का शनिवार को निधन हो गया वे 81 बर्ष के थे । पंडित जगन्नाथ प्रसाद का अंतिम संस्कार चम्बल किनारे उनके पेतृक ग्राम सरसेनी में रविवार को किया।

जौरा अनुविभाग के ग्राम सरसेनी पंचमपुरा में जन्मे पंडित जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय एक प्रखर बिद्वान और भागवताचार्य थे। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे गत दिवस उन्होने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गये है। पंडित जी का करके में बडा मान सम्मान था उनकी शव यात्रा में भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिको के साथ-साथ मुरैना से भी लोग पहुचे जिनमें बस मालिक,पत्रकार, राजनैतिक दलों के नेता तथा शिक्षकगण भी शामिल हुऐ।

शव यात्रा सरसेनी से चम्बल नदी तक निकाली गई। चिता को मुखाग्नि उनके सवसे छोटे पुत्र पप्पू उपाध्याय ने दी। उनके चार पुत्रों में पंडित बिद्याराम शिक्षक,जगदीश,मुन्नालाल, पप्पू उपाध्याय आदि हैं ग्‍वालियर टाइम्‍स एवं दैनिक मध्यराज्य परिवार दिवंगत आत्मा को सांत्वना प्रदान करने हेतु ईश्वर से कामना करता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :