समिति द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण
मुरेना 16 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) बानमौर। महादेव विकास समिति द्वारा कस्वे के गंगा राम का पुरा भगीता का पुरा में नि:शुल्क ब्यूटीपार्लर , पेंटिंग , एवं मेंहदी का प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकाें द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी खटीक एवं बार्ड पार्षद रामऔतार जाटव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्रीमती कलादेवी खटीक ने प्रशिक्षण में आयी महिलआें को बताया कि आज के समय में पति-पत्नी दोनाें को मिलकर कार्यकरना चाहिए। जिससे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। साथ ही महिला का सम्मान बडता है। पार्षद रामौतार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलायें स्वयं का व्यवसाय भी खोल सकती है। कार्यक्रम का आभार व्यक्त मूल चंद ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें