ट्रेक्टर की टक्कर से युवक की मौत, सड़क दुर्घटना में दो वाईक सवार घायल
मुरैना- ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एकघायल होगया वही एक अन्य सड़क दुर्घटना में एसपी वाईक सवार घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
पुलिस के अनुसार बीते रोज चिन्नोनी थाना अन्तर्गत खिडोरा गांव में वम्बा के पास ट्रेक्टर क्रमांक एमपी06 जेवी 1839 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारदी जिससे मुकेश पुत्र भरोसी सिकरवार 26 वर्ष की मौत हो गई। दुर्घटना में मोहरसिंह सिकरवार घायल हो गया। मृतक ग्राम खिडोरा का रहने वाला था। चिन्नोनी थाना पुलिस ने खिडोरा निवासी चन्द्रपाल सिकरवार की रपट पर से आरोपी ट्रेक्टरचालक के विरूद्ध धारा 279,337,304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।
मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्यजानकारी के अनुसार सबलगढ़ थाना अन्तर्गत जावरोल के पास कार नम्बर एमपी07 सीए 6873 के चालक शहजाद खां ग्वालियर ने तेजी व लापरवाही से चलाकर वाईक में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार श्यामलाल व मुकेश घायल हो गये। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें