जिला स्तरीय वालीवाल प्रतियोगिता में कैलाश विजेता व स्वराज क्लव उपविजेता -
मुरैना 14 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) पोरसा-खेल एवं युवक कल्याण विभाग मुरैना के सहयोग से पूनम समाज सेवा समिति साठों ,पोरसा, ने जिला स्तरीय वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम-साठों के खेल प्रांगण में आयोजित किया ।जिसमें जिले की आठ टीमो ने भाग लिया। विजेता टीम कैलाश क्लव दीना का पुरा तथा उप विजेता स्वराज क्लव साठौ रहा। समापन समारोह मे शेर सिंह तोमर पूर्व प्राचार्य ने टीमों को पारितोषिक वितरण किया । तथा मुनेन्द्र कुमार क्लव समन्वयक म0प्र0 जन अभियान परिषद पोरसा ने अध्यक्षता की ।इस अवसर पर हरी ओम अग्रवाल,दिलीप कुमार शंकर सिंह ,रामेश्वर शर्मा महाराज सिंह तोमर तथा ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थितथे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें